Home
भौतिक विज्ञान (PHYSICS)
1. प्रकश के परावर्तन के कितने नियम होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Answer- a
2. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं होता है?
(a) जल
(b) कांच
(c) प्लास्टिक
(d) मिट्टी
Answer- d
3. सरल सूक्षमदर्शी में किसका उपयोग होता है?
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल लेंस
(d) उत्तल लेंस
Answer- d
4. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बिच का कोण को क्या कहते है?
(a) निरंतर कोण
(b) निर्गत कोण
(c) आपतन कोण
(d) परावर्तन कोण
Answer- d
5. किस दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब छोटा एवं सीधा बनता है?
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer- a
6. अवतल दर्पण है?
(a) अपसारी
(b) अभिसारी
(c) अपसारी और अभिसारी दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer- b
7. एक उत्तल लेंस होता है?
(a) सभी जगह से सामान मोटाई का
(b) बिच की अपेक्षा किनारो पर मोटा
(c) किनारो की अपेक्षा बिच में मोटा
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer- c
8. उत्तल दर्पण में बना प्रतिबिम्ब होता है?
(a) काल्पनिक एवं छोटा
(b) काल्पनिक एवं आवर्धित
(c) वास्तविक एवं छोटा
(d) वास्तविक एवं आवर्धित
Answer- b
9. निम्नलिखित में किसमे बड़ा और वास्तविक प्रतिबिम्ब बनता है?
(a) समतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) अवतल लेंस
Answer- c
10. काल्पनिक प्रतिबिम्ब हमेशा?
(a) सीधा होता है
(b) उल्टा होता है
(c) तिरक्षा होता है
(d) आधा होता है
Answer- a
11. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Answer- b
12. किसी माध्यम में अपवर्तनांक का मान क्या होता है?
(a) sin i×sin r
(b) sin r/sin i
(c) sin i/sin r
(d) सभी
Answer- c
13. गोलीय दर्पण में फोकशान्तर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध होता है:
(a) r/2f
(b) r=2f
(c) f=2r
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer- b
14. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है?
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) परवलयिक दर्पण
(d) उत्तल लेंस
Answer- d
15. किस दर्पण में हमेशा आभासी और छोटा प्रतिबिंब बनता है?
(a) अवतल दर्पण में
(b) उत्तल दर्पण में
(c) समतल दर्पण में
(d) सभी में
Answer- b
16. अवतल लेंस का आवर्धन (m) कितना होता है?
(a) m=v/u
(b) u/v=m
(c) m=-u/v
(d) mu ×n
Answer- a
17. एक मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता क्या होगी ?
(a) 1 D
(b) 2 D
(c) 3 D
(d) 4 D
Answer- a
18. किस दर्पण में वस्तु से बड़ा और वास्तविक प्रतिबिंब बनता है ?
(a) उत्तल दर्पण में
(b) समतल दर्पण
(c) अवतल दर्पण में
(d) सभी में
Answer- c
19. किसी अवतल दर्पण द्वारा काल्पनिक, सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बनता है जब वस्तु _____ स्थित होती है ?
(a) फोकस तथा त्रिज्या के बिच
(b) ध्रुव तथा फोकस के बीच
(c) वक्रता त्रिज्या पर
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer- b
20. किस दर्पण द्वारा प्रतिबिंब सीधा एवं छोटा होता है ?
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) सभी
Answer- a
21. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेंटीमीटर है तो उसकी वक्रता त्रिज्या क्या होगी ?
(a) 5cm
(b) 10cm
(c) 15cm
(d) 20cm
Answer- d
22. प्रत्येक लेंस के दो वक्रता केंद्र होने के क्या कारण है ?
(a) लेंस की दो वक्र सतह होती है
(b) लेंस की एक सतह समतल और दूसरी सतह वक्र होती है
(c) दोनों सतहे समतल होती है
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer- a
23. हजामत बनाने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) सभी
Answer- a
24. वक्रता त्रिज्या एवं फोकस दूरी के बिच क्या संबंध है ?
(a) f/2R
(b) R/2F
(c) f=R/2
(d) R=f/2
Answer- c
25. दो वक्रीये पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को क्या कहते हैं ?
(a) गोलिये दर्पण
(b) गोलिये लेंस
(c) त्रिज्या
(d) समतल दर्पण
Answer- b
DK MAURYA CLASSES