Q. सदिश राशी और अदिश राशी में क्या अन्तर है /पूर्ण रूप से समझाए ?

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Ans. जिन राशियों में सिर्फ परिमाण होता है उन्हें अदिश राशि कहते हैं, जैसे – चाल, दूरी, द्रव्यमान, आयतन, समय, ताप, कार्य,विधुत धारा, दाब, ऊर्जा इत्यादि। जिस भौतिक राशि में मात्रा (परिमाण) तथा दिशा दोनो निहित होते हैं उन्हें सदिश राशि कहते है।
सदिश राशियों के उदाहरण हैं – वेग, बल, संवेग, त्वरण, विस्थापन, रेखीय संवेग, कोणीय वेग, कोणीय संवेग, चुम्बकीय आघूर्ण, चाल प्रवणता, ताप प्रवणता,विधुत द्विध्रुव आघूर्ण, विधुत धारा घनत्व इत्यादि

Leave a comment