SCIENCE OBJECTIVE ANERGY OF SOURCE QUESTIONS
Q. मानव निर्मित उपग्रहों तथा अंतरिक्ष अन्वेषक युक्तियों जैसे मार्स ऑबिटरों में किसका उपयोग प्रमुख ऊर्जा स्रोत के रूप में किया जाता है?
( a ) सौर सेल
( b ) सौर जल तापक
( c ) सौर कुकर
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- a
Q. बाँध के द्वार पर स्थापित टरबाइन ज्वारीय ऊर्जा को किसमें रूपांतरित करती है?
( a ) पवन ऊर्जा
( b ) विद्युत ऊर्जा
( c ) स्थितिज ऊर्जा
( d ) दिष्ट धारा
Answer- b
Q. OTEC विद्युत संयंत्र केवल तभी प्रचालित होते हैं जब महासागर के पृष्ठक पर जल का ताप तथा 2km तक की गहराई पर जल के ताप में अंतर हो:
( a ) 10 ° C का
( b ) 15 ° C का
( c ) 20 ° C का
( d ) 25 ° C का
Answer- c
Q. भौमिकीय परिवर्तनों के कारण भूपर्पटी में गहराइयों पर तप्त क्षेत्रों में पिघली चट्टानें ऊपर धकेल दी जाती है जो कुछ क्षेत्रों में एकत्र हो जाती है । इन क्षेत्रों को क्या कहते है ?
( a ) स्थल क्षेत्र
( b ) तप्त स्थल
( c ) सर्द स्थल
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- b
Q. सूर्य तथा अन्य तारों की विशाल ऊर्जा के स्रोत है :
( a ) नाभिकीय संलयन
( b ) नाभिकीय विखण्डन
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- a
Q. हाइड्रोजन बम किस अभिक्रिया पर आधारित है?
( a ) नाभिकीय विखण्डन
( b ) नाभिकीय संलयन
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- b