रासायनिक अभिक्रिया
ऐसे परिवर्तन जिसमें नए गणुों वाले पदार्थो का निर्माण होता हैं,उसे रासायनिक अभिक्रिया कहते हैं अथवा रासायनों से सम्बन्धित्त अभिक्रिया को रासायनिक अभिक्रिया कहते हैं
ऐसे पदार्थ जो किसी रासायनिक अभिक्रिया में हिस्सा लेते हैं उन्हें अभिकारक कहते है ।
ऐसे पदार्थ जिनका निर्माण रासायनिक अभिक्रिया मे होता है, उन्हें उत्पाद कहते है।
उदाहरण :–
1 भोजन का पाचन
2 स्वसन
3 लोहे पर जंग लगना
4 मैग्नीशियम फीते का जलना
5 दूध से दही बनना
6 भोजन को पकाने की प्रक्रिया