class 10th science first chapter notes
science class 10th notes
वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए।संयोजन अभिक्रिया में दो या से अधिक पदार्थ मिलकर एक न्य पदार्थ प्रदान करता है। वियोजन अभिक्रिया, संयोजन अभिक्रिया के विपरीत होती है। वियोजन अभिक्रिया में एकल पदार्थ वियोजन होकर दो या दो से अधिक पदार्थ प्रदान करता है।
संयोजन अभिक्रिया- 2Mg (s) + O2 (g) → 2MgO (s)वियोजन अभिक्रिया- उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखें जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती हैlविस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखेंlविस्थापन अभिक्रिया- जब कोई एक तत्व दूसरे तत्व को उसके यौगिक से विस्थापित कर देता है तो यह विस्थापन अभिक्रिया होती हैl
Fe (s) + CuSO4 (aq) → Cu (s) + FeSO4 (aq)यह विस्थापन की अभिक्रिया है जहाँ लोहा अपने घोल से तांबे का विस्थापन करता है।द्विविस्थापन अभिक्रिया- द्विविस्थापन अभिक्रिया में दो अलग-अलग परमाणु या परमाणुओं के समूह ( आयन ) का आपस में आदान-प्रदान होता हैlAgNO3 (aq) + NaCl (aq) →AgCl (s) + NaNO3सिल्वर के शोधन में, सिल्वर नाइट्रेट के विलियन से सिल्वर प्राप्त करने के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्थापन किया जाता हैl इस प्रक्रिया के लिए अभिक्रिया लिखिएlCu (s) + 2AgNO3 (aq) → Cu (NO3)2 (aq) + 2Ag (s)(कॉपर) (सिल्वर नाइट्रेट) (कॉपर नाइट्रेट) (सिल्वर)अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाएंlजब दो विलयनों को मिलाया जाता है और उनकी अभिक्रिया से श्वेत रंग के एक पदार्थ का निर्माण होता है जो जल में अविलेय हैl इस अविलेय पदार्थ को अवक्षेप कहते हैंl जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता है उसे अवक्षेपण अभिक्रिया कहते हैंl
Na2SO4 (aq) + BaCl (aq) → BaSO4 (S) + 2NaCl (aq)Ba2+ तथा SO2-4 की अभिक्रिया से BaSO4 के अवक्षेप का निर्माण होता हैlऑक्सीजन के योग या ह्यस के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या करेंl प्रत्येक के लिए दो उदाहरण देंl(a) उपचयन (b) अपचयनकिसी अभिक्रिया में पदार्थ का उपचयन तब होता है जब उसमें ऑक्सीजन की वृद्धि या हाइड्रोजन का ह्यस होता हैlउदाहरण-2Mg (s
) + O2 (g) → 2MgO (s)CuO (s) + H2 (g) → Cu (s) +H2O (s)पदार्थ का अपचयन तब होता है जब उसमें ऑक्सीजन का ह्यस या हाइड्रोजन की वृद्धि होती हैlउदाहरण-विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखेंlविस्थापन अभिक्रिया- जब कोई एक तत्व दूसरे तत्व को उसके यौगिक से विस्थापित कर देता है तो यह विस्थापन अभिक्रिया होती हैlFe (s) + CuSO4 (aq) → Cu (s) + FeSO4 (aq)
यह विस्थापन की अभिक्रिया है जहाँ लोहा अपने घोल से तांबे का विस्थापन करता है।द्विविस्थापन अभिक्रिया- द्विविस्थापन अभिक्रिया में दो अलग-अलग परमाणु या परमाणुओं के समूह ( आयन ) का आपस में आदान-प्रदान होता हैlAgNO3 (aq) + NaCl (aq) →AgCl (s) + NaNO3सिल्वर के शोधन में, सिल्वर नाइट्रेट के विलियन से सिल्वर प्राप्त करने के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्थापन किया जाता हैl इस प्रक्रिया के लिए अभिक्रिया लिखिएlCu (s) + 2AgNO3 (aq) → Cu (NO3)2 (aq) + 2Ag (s)(कॉपर) (सिल्वर नाइट्रेट) (कॉपर नाइट्रेट) (सिल्वर)