प्रश्न =निस्तापन तथा भर्जन में क्या अंतर है ?
उत्तर =नितापन =निस्तापन वह क्रिया है जिसमे सांद्रित अयस्क क इतना गर्म किया जाता है की वह पिघले नहीं |इस क्रिया में अयस्क से जल तथा वाष्पशील पदार्थ निकल जाते है और और अयस्क सरंध्र हो जाता है |यह विधि कार्बोनेट व जलीय आक्साइड अयस्को के साथ प्रयुक्त होती है
भर्जन =सांद्रित अयस्क को परावर्तनी भट्टी में उसके गलनांक के निचे नियंत्रित वायु की उपस्थिति में इतना गर्म किया जाता है कि वह बिना पिघले ऑक्सीकृत हो जाये ,भर्जन कहलाता है