.कर्नाटक में जल संग्रहण स्थान को कहा जाता है
वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं कहलाते हैं-
वनों के संरक्षण के लिए निम्न में से किन प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की आवश्यकता है?
. साल वृक्षों के वन का लगभग 1272 हेक्टेयर क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा बहुत बुरी तरह से निम्नीकृत होने से बचाया गया
UP BOARD CLASS 10TH SCIENCE OBJECTIV IMPORTANT QUESTIONS
Q.सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है?
( a ) हिमाचल प्रदेश
( b ) तमिलनाडु
( c ) केरल
( d ) कर्नाटक
Answer- c
Q.कर्नाटक में जल संग्रहण स्थान को कहा जाता है
( a ) एरिस
( b ) सुरंगम
( c ) अहार
( d ) कट्टा
Answer- a
Q.वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं कहलाते हैं-
( a ) जैव – निम्नीकरणीय
( b ) अजैविक कारक
( c ) अक्रिय
( d ) पर्यावरण
Answer- c
Q. वनों के संरक्षण के लिए निम्न में से किन प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की आवश्यकता है?
( a ) पेड़ों की अंधाधुंध कटाई
( b ) अतिचारण
( c ) खनन
( d ) ये सभी
Answer- d
Q. साल वृक्षों के वन का लगभग 1272 हेक्टेयर क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा बहुत बुरी तरह से निम्नीकृत होने से बचाया गया
( a ) मिदनापुर में
( b ) गढ़वाल में
( c ) टिहरी गाँव में
( d ) इटारसी में
Answer- a