UP BOARD CLASS 10TH SCIENCE IMPORTANT NOTES
Cu (s) + 2AgNO3 (aq) → Cu (NO3)2 (aq) + 2Ag (s)
(कॉपर) (सिल्वर नाइट्रेट) (कॉपर नाइट्रेट) (सिल्वर)
अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाएंl
जब दो विलयनों को मिलाया जाता है और उनकी अभिक्रिया से श्वेत रंग के एक पदार्थ का निर्माण होता है जो जल में अविलेय हैl इस अविलेय पदार्थ को अवक्षेप कहते हैंl जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता है उसे अवक्षेपण अभिक्रिया कहते हैंl
Na2SO4 (aq) + BaCl (aq) → BaSO4 (S) + 2NaCl (aq)
Ba2+ तथा SO2-4 की अभिक्रिया से BaSO4 के अवक्षेप का निर्माण होता हैl
ऑक्सीजन के योग या ह्यस के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या करेंl प्रत्येक के लिए दो उदाहरण देंl
(a) उपचयन (b) अपचयन
किसी अभिक्रिया में पदार्थ का उपचयन तब होता है जब उसमें ऑक्सीजन की वृद्धि या हाइड्रोजन का ह्यस होता हैl
उदाहरण-
2Mg (s) + O2 (g) → 2MgO (s)
2Mg (s) + O2 (g) → 2MgO (s)
पदार्थ का अपचयन तब होता है जब उसमें ऑक्सीजन का ह्यस या हाइड्रोजन की वृद्धि होती हैl
उदाहरण–
2Mg (s) + O2 (g) → 2MgO (s)
एक भूरे रंग का चमकदार तत्व ‘X’ को वायु की उपस्थिति मैं गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता हैl इस तत्व ‘X’ एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताएंl
यह तत्व ‘X’ कॉपर है क्योंकि कॉपर ही एक भूरे रंग का चमकदार तत्व है जो वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर काले रंग का हो जाता है, क्योंकि यह O2 के साथ अभिक्रिया करके कॉपर ऑक्साइड बनाता हैl
कॉपर ऑक्सीजन ( वायु में ) कॉपर ऑक्साइड( काला )
लोहे की वस्तुओं को हम क्यों पेंट करते हैं?
पेंट करने से लोहे के पदार्थ का उपरी भाग छुप जाता हैl वह वायु के साथ सीधे संपर्क में नहीं आता जिसके कारण उसमें जंग नहीं लगताल हर वर्ष बहुत अधिक पैसे लोहे की खराब वस्तुओं को ठीक करने में लग जाते हैl इसलिए पेंट करने से हम लोहे के उस पदार्थ को जंग लगने से बचा सकते हैंl
तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थ को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है?
तेल एवं वसा युक्त खाद्य पदार्थ को वायु रोधी बर्तनों में रखने से उपचयन की गति धीमी हो जाती हैl तेल एवं वसायुक्त पदार्थ को नाइट्रोजन से इसलिए भी युक्त किया जाता है ताकि उसमें उपचयन न हो सकेl
निम्न पदों का वर्णन करें तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दें-
(a) संक्षारण
(b) विकृत गंधिता
(a) संक्षारण– लोहे की बनी हुई वस्तुएँ चमकीली होती हैं लेकिन कुछ समय पश्चात उन पर लालिमायुक्त भूरे रंग की परत चढ़ जाती हैl आमतौर पर इस प्रक्रिया को लोहे पर जंग लगना कहते हैंl कुछ अन्य धातुओं में भी ऐसा ही परिवर्तन होता हैl जब कोई धातु अपने आसपास अम्ल, नमी आदि के संपर्क में आती है तब ये संक्षारित होती है और इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैंल चाँदी के ऊपर काली परत और तांबे के ऊपर हरी परत चढ़ना, संक्षारण के उदाहरण हैल
संक्षारण के कारण कर के ढांचे, पुल, जहाज़ तथा धातु, विशेषकर लोहे से बानी वस्तुओं की बहुत क्षति होती हैl
(b) वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य सामग्री जब लंबे समय तक रखा जाता है तब उसका स्वाद या गंध में परिवर्तन आ जाता हैl उपचयित होने पर तेल और वसा विकृत गंधी हो जाते हैं तथा उनके स्वाद तथा गंध बदल जाते हैंl आमतौर पर तैलीय तथा वसायुक्त खाद्य सामग्रियों में उपचयन रोकने वाले पदार्थ मिलाए जाते हैंl वायु रोधी बर्तनों में खाद्य सामग्री रखने से उपचयन की गति धीमी हो जाती हैl क्या आप जानते हैं कि चिप्स बनाने वाले चिप्स की थैली को नाइट्रोजन जैसे गैस से युक्त कर देते हैं ताकि चिप्स का उपचयन न हो सके और उन्हें देर तक संरक्षित रखा जा सकेl