upboard class 10 biology important question
हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के क्या परिणाम हो सकते हैं?
शरीर / रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी को अरक्तता कहा जाता है जिसके निम्नलिखित लक्षण हैं:
(i) क्योंकि हीमोग्लोबिन शरीर के विभिन्न भागों में O2 का स्थानांतरण करता है जिससे भोजन का ऑक्सीकरण हो सके। इसलिए यदि हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है तो कोशिकाओं और ऊतकों तक पर्याप्त मात्रा में O2 नहीं पहुँच पाती और शरीर में उत्सर्जित ऊर्जा की मात्रा भी अपर्याप्त रहती है।
(ii) ऐसी स्थिति में व्यक्ति हर समय थका हुआ अनुभव करता है और ज्यादा कार्य नहीं कर पाता
(iii) उसकी त्वचा व आँखों का रंग पीला पद जाता है।