UPBOARD CLASS 10 SCIENCE IMPORTANT QUESTION
अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाएंl
जब दो विलयनों को मिलाया जाता है और उनकी अभिक्रिया से श्वेत रंग के एक पदार्थ का निर्माण होता है जो जल में अविलेय हैl इस अविलेय पदार्थ को अवक्षेप कहते हैंl जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता है उसे अवक्षेपण अभिक्रिया कहते हैंl
Na2SO4 (aq) + BaCl (aq) → BaSO4 (S) + 2NaCl (aq)
Ba2+ तथा SO2-4 की अभिक्रिया से BaSO4 के अवक्षेप का निर्माण होता हैl