उष्माक्षेपी एवं उष्माशोषी अभिक्रिया का क्या अर्थ है? उदाहरण देंl
उष्माक्षेपी अभिक्रिया- जिन अभिक्रियाओं में उत्पाद के साथ ऊष्मा का भी उत्सर्जन होता है उन्हें उष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैंl
उदाहरण–
(1) प्राकृतिक गैस का दहन-
CH4 (g) +2O2 (g) → CO2 (g) + 2H2O (I) + ऊष्मा
(2) कोक का दहन-
C (s) + O2 (g) → CO2 (g) + ऊष्मा कोक
(3) श्वसन के दौरान शरीर में ऊष्मा में उत्पन्न-
C6H12O6 (aq) + 6O2 (g) → 6CO2 (g) + 6H2O (I) + ऊर्जाl
उष्माशोषी अभिक्रिया– जिन अभिक्रियाओं में ऊष्मा का अवशोषण होता है उन्हें उष्माशोषी अभिक्रिया कहते हैंl
उदाहरण-
(1) कोक की भाप के साथ प्रक्रिया-
C (s) + H2o (g) + ऊष्मा → CO (g) + H2 (g)
(2) N2 और O2 की प्रक्रिया-
N2 (g) + O2 (g) + ऊष्मा → 2NO (g)
(3) CaCO3 का गर्म होना-