up board class 10th science important question

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

up board class 10th science paper

up board class 10th science book

up board class 10th science notes

धातु एवं अधातु

धातु एवं अधातु

ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो-
(i) कमरे के ताप पर द्रव होती हैl
(ii) चाकू से आसानी से काटा ज सकता हैl
(iii) ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती हैl
(iv) ऊष्मा की कुचालक होती हैl
(i) पारा

(ii) सोडियम

(iii) चाँदी

(iv) सीसा ( लेड )
 
 
 
आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइएl

आघातवर्ध्य- धातुओं का वह गुण जिसके द्वारा उन्हें पीट कर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता हैl सोना और चाँदी सबसे ज्यादा आघातवर्ध्य धातुएँ हैंl

तन्य- धातुओं का वह गुण जिसके द्वारा उनके लंबे और पतले तार बनाए जाते हैंl
 
 
सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है?

सोडियम सक्रिय धातु है जो वायु में उपस्थित ऑक्सीजन से क्रिया करके सोडियम ऑक्साइड बनाती हैl यह पानी के साथ क्रिया करके सोडियम हाइड्रोक्साइड तथा हाइड्रोजन उतपन्न करती हैl वायु में खुला छोड़ देने पर यह आग पकड़ लेती हैl इसलिए बहुत सक्रिय धातु होने के कारण इसे मिट्टी के तेल में डुबो कर सुरक्षित रखते हैंl
 
 
इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए

(i) भाप के साथ आयरन
(ii) जल के साथ कैल्सियम तथा पोटैशियम

(i) 3Fe (s) + 4H2O (g)  Fe3O4 + 4H2 

(ii) Ca (s) + 2H2O (l) → Ca (OH)2 +H2 
अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन-सी गैस उतसर्जित होती है? आयरन के साथ तनु H2SO4 की रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl

किसी तनु अम्ल से क्रिया करने के पश्चात कोई धातु हाइड्रोजन गैस उतपन्न करती है सभी धातुएं तनु अम्लों से क्रिया नहीं करती पर जो धातुएं यह क्रिया नहीं करती हैं वे अम्ल में हाइड्रोजन को पुनर्स्थापित कर लवण तैयार करती हैंl

Fe + H2SO4 → FeSO4 + H2
 
 
 
ज़िंक को आयरन सल्फ़ेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl

ज़िंक आयरन से ज्यादा संक्रिय होता हैl इसलिए जब ज़िंक को आयरन सल्फ़ेट के विलयन में डाला जाता है तो यह विलयन में से आयरन को विस्थापित कर देता है और आयरन सल्फ़ेट का हरा रंग फीका पड़ जाता हैl

Zn (s) + FeSO4 (aq) → Fe (s) + ZnSO4 (aq)

यह इस कारण से होता है क्योंकि लोहा ज़िंक से कम सक्रिय हैl
 
 
(i) सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना लिखिएl
(ii) इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा Na2O एवं MgO की संरचना को दर्शाइएl
(iii) इन यौगिकों में कौन-से आयरन उपस्थित हैं?

(iii) Na2O यौगिकों में Na+ आयन तथा O2- आयन हैl

      MgO यौगिकों में Mg2+ आयन तथा O2- आयन हैl
 
 
आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?

अंतर आयनिक आकर्षण के कारण, आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च होता हैl इनके क्रिस्टल जालक में धनायन और ऋणायन निश्चित क्रम में संयोजित होते हैंl उनमे अंतर आयनिक बल अधिक होता है बंद संकुचित आकृति को तोड़ने के लिए उच्च ऊर्जा की आवश्यकता हैl इसलिए इनका गलनांक उच्च होता हैl
 
 
निम्न पदों की परिभाषा दीजिए:
(i) खनिज    (ii)अयस्क     (iii) गैंग

(i) खनिज: धातुयुक्त पदार्थों को खनिज कहते हैंl जिनसे धातुओं को विभिन्न विधियों द्वारा प्राप्त किया जाता हैl यह धातुयुक्त खनिज पृथ्वी की सतह पर पर प्रकृतिक रूप से पाए जाते हैंl

(ii) अयस्क: जिस खनिज से धातु, प्राप्त करना सरल तथा आर्थिक रूप से लाभदायक हो उसे अयस्क कहते हैंl

(iii)गैंग: पृथ्वी से निकले गए अयस्कों में बहुत सी अशुद्धियाँ होती हैl इन अशुद्धियों को गैंग कहते हैl
 
 
दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैl
सोना (Au) एवं प्लैटिनम (Pt) प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में पाए जाते हैंl
 
सक्रियता श्रेणी में निम्न स्थित धातु ऑक्साइडों को गैर्न करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?

धातु ऑक्साइडों से धातु को प्राप्त करने की क्रिया को अपचयी क्रिया कहते हैलजिन्क ऑक्साइड को कार्बन के साथ गर्म करने पर ज़िंक धातु प्राप्त होती है 

ZnO (s) + C (s) → Zn (s) + CO (g)
 
 
कौन-सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती हैl

सोना एवं प्लैटिनमl
 
मिश्रधातु क्या होते हैं?

किसी धातु के साथ किसी अन्य धातु या अधातु के मिश्रण को मिश्रधातु कहते हैंl सबसे पहले धातु को पिघलाया जाता हैl फिर उसमे वांछित धातु या अधातु को मिल्या जाता हैl तब इस मिश्रण को ठंडा कर लिया जाता है और जमने के बाद यह मिश्रधातु के रूप में आ जाता हैl
 
 

 

Leave a comment