यदि किसी रासायनिक अभिक्रिया में अभिकारकों तथा उत्पादों में परमाणुओं की संख्या समान है तो वह संतुलित रासायनिक समीकरण कहलाता हैl
समीकरण को संतुलित करना आवश्यक है क्योंकि द्रव्यमान के संरक्षण के नियम के अनुसार किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का न तो निर्माण होता है और न ही विनाशl इसके अनुसार दोनों तरफ द्रव्यमान समान होना चाहिए और वह तभी संभव है अगर दोनों तरफ तत्व के परमाणु की संख्या समान होl
उदाहरण के लिए:

इस समीकरण में दोनों ओर के परमाणुओं की संख्या बराबर है तो यह संतुलित समीकरण हैl
निम्न कथनों को रसायनिक समिकरण के रूप में अनुवाद कर उसे संतुलित करेंl
(a) नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाता हैl
(b) हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड बनता हैl
(c) एल्युमीनियम सल्फ़ेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, एलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फ़ेट का अवक्षेप देता हैl
(d) पोटैशियम धातु, जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस प्रदान करता हैl
(a) 3H2(g) + N2(g) → 2NH3( g)
(b) 2H2S(g) + 3O2(g) → 2SO2(g) + 2H2O(l)
(c) 3BaCl2(aq) + Al2(SO4)3(aq) →2AICl3(aq) + 3BaSO4(s)
(d) 2K(s) + 2H2O(l) → 2KOH(aq) + H2(g)
निम्नलिखित रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए-
(a) HNO3 + Ca(OH)2 → Ca(NO3)2 + H2O
(b) NaOH + H2SO4 → Na2SO4 + H2O
(c) NaCl + AgNOs → AgCl + NaNO3
(d) BaCl2 + H2SO4 → BaSO4 + HCl
(a) 2HNO3 + Ca(OH)2 →Ca(NO3)2 + 2H2O
(b) 2NaOH + H2SO4 → Na2SO4 + 2H2O
(c) NaCl + AgNO3 → AgCl + NaNO3
(d) BaCl2 + H2SO4 → BaSO4 + 2HCl.
निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिएl
(a) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड + कार्बन डाइऑक्साइड → कैल्शियम कार्बोनेट + जल
(b) ज़िंक + सिल्वर नाइट्रेट → ज़िंक नाइट्रेट + सिल्वर
(c) ऐलुमिनियम + कॉपर क्लोराइड → ऐलुमिनियम क्लोराइड + कॉपर
(d) बेरियम क्लोराइड + पौटेशियम सल्फ़ेट → बेरियम सल्फ़ेट + पौटेशियम क्लोराइड
(a) Ca(OH)2 + CO2 → CaCO3 + H2O
(b) Zn + 2AgNO3 → Zn(NO3)2 + 2Ag
(c) 2Al + 3CuCl2 → 2AlCl3 + 3Cu
(d) BaCl2 + K2SO4 → BaSO4 + 2KCl
निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइएl
(a) पोटैशियम ब्रोमाइड (aq) + बेरियम आयोडाइड (aq) → पोटैशियम आयोडाइड (aq) + बेरियम ब्रोमाइड (s)
(b) ज़िंक कार्बोनेट (s) → ज़िंक ऑक्साइड (s) + कार्बन डाइऑक्साइड (g)
(c) हाइड्रोजन (g) + क्लोरिन (g) →हाइड्रोजन क्लोराइड (g)
(d) मैग्नीशियम (s) + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (aq) → मैग्नीशियम क्लोराइड (aq) + हाइड्रोजन (g)
(a) 2KBr(ag) + BaI2(aq) → 2KI(aq) + BaBr2(s)
द्विविस्थापन अभिक्रिया
(b) ZnCO3(s) → ZnO(s) + CO2(g)
वियोजन ( अपघटन ) अभिक्रिया
(c) H2(g) + Cl2(g) → 2HCl(g)
संयोजन अभिक्रिया
(d) Mg(s) + 2HCl(aq) → MgCl2(ag) + H2(g)
kisi bhi rasayanik reaction ko aasani se balance kar sakte hain