निम्न कथनों को रसायनिक समिकरण के रूप में अनुवाद कर उसे संतुलित करेंl

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

रसायनिक समिकरण के रूप में अनुवाद कर उसे संतुलित

निम्न कथनों को रसायनिक समिकरण के रूप में अनुवाद कर उसे संतुलित करेंl
(a) नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस  से संयोग करके अमोनिया बनाता हैl
(b) हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड बनता हैl
(c) एल्युमीनियम सल्फ़ेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम  क्लोराइड,  एलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फ़ेट का अवक्षेप देता हैl
(d) पोटैशियम धातु, जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस प्रदान करता हैl

(a)    3H2(g) + N2(g) → 2NH3( g)

(b)    2H2S(g) + 3O2(g) → 2SO2(g) + 2H2O(l)

(c)    3BaCl2(aq) + Al2(SO4)3(aq) →2AICl3(aq) + 3BaSO4(s)

(d)    2K(s) + 2H2O(l) → 2KOH(aq) + H2(g)

Leave a comment